महुआटांड़ : नक्सलियों ने मचाया तांडव, पोकलेन मशीन सहित मिक्सचर मशीनों में लगायी आग, इलाके में दहशत

Source:-

महुआटांड़ : धनबाद-बरकाकाना रेलखंड में दनिया रेल पुल के पास ट्रैक के दोहरीकरण कार्य मे लगी एक पोकलेन मशीन व कई मिक्सचर मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया है. घटना शुक्रवार की देर रात आठ बजे की बतायी जा रही है.

जानकारी के मुताबिक, दनिया से जगेश्वर बिहार के बीच एलाइड इंफ्रास्ट्रक्चर एंड प्रोजेक्ट नामक कंपनी ट्रैक का दोहरीकरण कार्य कर रही है. दनिया में बोकारो नदी पर स्थित पुराने रेल पुल के ठीक बगल एक नये पुल का निर्माण चल रहा है. इसी में लगी पोकलेन मशीन व कई मिक्सचर मशीनों को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. घटना की पुष्टि कंपनी के एक कर्मी ने की है.

300 फुट गहरी खदान में डोली से गिर कोयला मजदूर की माैत, सुरक्षा प्रबंध सवालों के घेरे में

Source:- https://www.jagran.com

बीसीसीएल की विक्ट्री खदान में डोली से गिरकर सोमवार को पंप खलासी अरुण दास की मृत्यु हो गई। वह कोयला मजदूरों के साथ डोली पर सवार होकर 300 फुट गहरी खदान से ऊपर आ रहा था। अचानक डोली से गिर पड़ा। इस घटना के बाद डोली से खदान के अंदर काम करने आने और जाने वाले मजदूर दहशत में हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अरुण सोमवार को ड्यूटी पर आया था। डोली से काम करने खदान में गया। लगभग एक बजे वह काम समाप्त कर डोली से ऊपर आ रहा था। इसी दौरान वह डोली से गिर गया। हालांकि दबी जुबान कुछ मजदूरों का कहना है कि उसने डोली से खदान के अंदर छलांग लगा दी।जबिक कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि अरुण की मौत खदान में गिरने से हुई है।

घटना की सूचना पाकर कोलियरी के कई अधिकारी व कर्मी खदान के पास पहुंचे। अरुण के शव को खदान से बाहर निकाला गया। यूनियन के नेता भी मौके पर जुट गए हैं। यूनियन के प्रतिनिधि घटना को प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं।

PMCH के डॉक्टर ने मरीज की पर्ची पर लिखा HIV पीडि़त, नहीं किया ऑपरेशन

Source:-एचआइवी पीडि़तों की पहचान हर हाल में छुपाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में भी नहीं हो रहा है। यहां पीडि़त लगातार दुर्व्यवहार के शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। सिंदरी क्षेत्र की एचआइवी पीडि़त महिला को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने ऑपरेशन किट नहीं होने का हवाला देकर रिम्स जाने को कह दिया। इतना ही नहीं महिला की पर्ची के ऊपर एचआइवी पीडि़त भी लिख दिया।

गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन कराने पहुंची थी महिलाः महिला के गॉल ब्लाडर में २० एमएम की पथरी हो गई है। वह सोमवार को पीएमसीएच में ऑपरेशन कराने के लिए आई थी। ऑपरेशन नहीं करने व पर्ची पर एचआइवी सार्वजनिक करने के कारण परिजनों ने विरोध जताया।

डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा नहीं है एचआइवी किटः ओपीडी में जांच करने वाले चिकित्सक ने मरीज की पर्ची पर लिखा कि पीएमसीएच में एचआइवी किट नहीं है। ऐसे में वह यहां ऑपरेशन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए मरीज को रिम्स जाना होगा। इसके बाद रेफर टू रिम्स कर दिया है।

दोनों की दूसरी शादी, दोनों एचआइवी पीडि़तः पति-पत्नी दोनों एचआइवी के मरीज है। दरअसल, छह वर्ष पहले पति की शादी हुई थी, एचआइवी की जानकारी होने पर पत्नी छोड़कर चली गई थी। वहीं महिला को एचआइवी हुआ था, उसके पति ने छोड़ दिया था। दो वर्ष पूर्व दोनों पीडि़तों ने आपस में शादी कर ली। दो वर्ष से दोनों पीडि़त साथ रह रहे हैं।

मरीज की बेड के सामने लिख दिया था HIV: पीएमसीएच के चिकित्सक अक्सर एचआइवी मरीज की पहचान सार्वजनिक करने का कारनामा करते रहते हैं। इससे पहले एक बार अस्पताल के अंदर मरीज की बेड के सामने दीवार पर लिख दिया था-एचआइवी। इसे लेकर काफी बखेड़ा हुआ था।

संबंधित चिकित्सक से मामले की जानकारी लेता हूं। इसकी जानकारी नहीं है। मुख्यालय से एचआइवी किट की मांग की जाएगी

कोयलांचल में पुलिस टोटली फेल्योर, पत्रकार की बेटी पर तेजाब हमला

Source:- कोयलांचल में पुलिस पूरी तरह फेल हो गई लगती है। आम तो आम अब खास लोग भी अपनी सुरक्षा और इज्जत-प्रतिष्ठा की दुहाई मांग रहे हैं। अपराधी और दबंग लगातार मनमानी कर रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। सोमवार की रात धनबाद शहर के सिंटी सेंटर चाैक पर शराब में मदहोश अभिनव कुमार उर्फ चिंटू ने वाहन चेकिंग करने वाले पुलिसकर्मियों की मां-बहन कर इज्जत तार-तार कर दी। इस मामले में ट्रैफिक सार्जेंट राहुल कुमार ने धनबाद थाना में लिखित शिकायत की है। यह मामला चर्चा में था कि मंगलवार को तेतुलमारी थाना क्षेत्र में मनचलों ने एक पत्रकार की बेटी पर तेजाब से हमला किया। जख्मी हाल में बेटी को इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है।

महात्मा गांधी की प्रतिमा के साथ हुई छेड़छाड़; आंखो में लगाई गई लाल लाइट, देखें- Viral Photos

Source:- अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति संग अभद्रता की गई। फैरी बिल्डिंग के पास स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा में शरारती तत्वों ने उनकी आंखों में लाल एलइडी लाइट लगा दी। लाल लाइट की वजह से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आंखे अंधेरे में तेजी से चमकती हुई दिख रहीं थी। लाल आंखों वाली मूर्ती की तस्वीरें तेजी से इंटरनेट में वायरल हो रहीं हैं।