Source:-एचआइवी पीडि़तों की पहचान हर हाल में छुपाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन धनबाद के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल पीएमसीएच में भी नहीं हो रहा है। यहां पीडि़त लगातार दुर्व्यवहार के शिकार भी हो रहे हैं। ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है। सिंदरी क्षेत्र की एचआइवी पीडि़त महिला को पीएमसीएच के डॉक्टरों ने ऑपरेशन किट नहीं होने का हवाला देकर रिम्स जाने को कह दिया। इतना ही नहीं महिला की पर्ची के ऊपर एचआइवी पीडि़त भी लिख दिया।

गॉल ब्लाडर का ऑपरेशन कराने पहुंची थी महिलाः महिला के गॉल ब्लाडर में २० एमएम की पथरी हो गई है। वह सोमवार को पीएमसीएच में ऑपरेशन कराने के लिए आई थी। ऑपरेशन नहीं करने व पर्ची पर एचआइवी सार्वजनिक करने के कारण परिजनों ने विरोध जताया।

डॉक्टर ने पर्ची पर लिखा नहीं है एचआइवी किटः ओपीडी में जांच करने वाले चिकित्सक ने मरीज की पर्ची पर लिखा कि पीएमसीएच में एचआइवी किट नहीं है। ऐसे में वह यहां ऑपरेशन नहीं कर सकते हैं। इसके लिए मरीज को रिम्स जाना होगा। इसके बाद रेफर टू रिम्स कर दिया है।

दोनों की दूसरी शादी, दोनों एचआइवी पीडि़तः पति-पत्नी दोनों एचआइवी के मरीज है। दरअसल, छह वर्ष पहले पति की शादी हुई थी, एचआइवी की जानकारी होने पर पत्नी छोड़कर चली गई थी। वहीं महिला को एचआइवी हुआ था, उसके पति ने छोड़ दिया था। दो वर्ष पूर्व दोनों पीडि़तों ने आपस में शादी कर ली। दो वर्ष से दोनों पीडि़त साथ रह रहे हैं।

मरीज की बेड के सामने लिख दिया था HIV: पीएमसीएच के चिकित्सक अक्सर एचआइवी मरीज की पहचान सार्वजनिक करने का कारनामा करते रहते हैं। इससे पहले एक बार अस्पताल के अंदर मरीज की बेड के सामने दीवार पर लिख दिया था-एचआइवी। इसे लेकर काफी बखेड़ा हुआ था।

संबंधित चिकित्सक से मामले की जानकारी लेता हूं। इसकी जानकारी नहीं है। मुख्यालय से एचआइवी किट की मांग की जाएगी

Leave a comment