32 का युवक 81 साल का बूढ़ा बनकर जा रहा था अमेरिका, एयरपोर्ट पर खुल गया राज

Source:- https://aajtak.intoday.in

गुजरात के रहने वाले एक शातिर युवक ने अमेरिका जाने के लिए ऐसा प्लान बनाया कि दिल्ली एयरपोर्ट पर तैनात सुरक्षाकर्मी भी हैरान रह गए. दरअसल, शक होने पर सीआईएसएफ ने व्हीलचेयर पर जा रहे एक 81 साल के बुजुर्ग को रोककर पूछताछ की. और जब उसका सच सामने आया तो सबके होश उड़ गए.

दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़े गए आरोपी युवक की पहचान 32 वर्षीय जयेश पटेल के रूप में हुई है. वह अहमदाबाद का रहने वाला है. पुलिस के मुताबिक वह न्यूयॉर्क जाकर अपनी जिंदगी बदलना चाहता था. वह सब एशोआराम चाहता था. लेकिन उसे वीजा नहीं मिल रहा था. बस इसी बात से तंग आकर उसने एक साजिश रच डाली.

उसने 81 साल के बूढ़े का रूप बना लिया. गेटअप ऐसा कि देखने वाले पहचान न सकें. वह न्यू यॉर्क जाने की फिराक में था. उसने अपने बाल और दाढ़ी, मूछें सफेद रंग से रंग ली थी. खास बात यह कि उसने एजेंसी की आंखों में धूल झोंक कर क्लीयरेंस में ले लिया था.

गणेश चतुर्थी के बाद फैले कचरे को देख सोनाली बेंद्रे ने कही ये बात

Source:- https://aajtak.intoday.in

मुंबई में गणेश चतुर्थी धूमधाम से मनाई जाती है लेकिन पिछले कुछ सालों में इस त्योहार के चलते प्रदूषण में बढ़ोतरी हुई है. अमेरिका से कैंसर का इलाज कराकर आई एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने भी एक ट्वीट के सहारे इस समस्या से निपटने के लिए लोगों से गुहार लगाई है. सोनाली ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें उन्होंने मुंबई के खस्ताहाल होते हालातों की तरफ लोगों का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की है.

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा – कल हुए विसर्जन के बाद की तस्वीरें, अगर ये बर्बादी के संकेत नहीं है तो मुझे पता नहीं कि इससॆ ज्यादा खराब हालात और क्या हो सकते हैं. ये सही नहीं है. हमें इससे बेहतर करना होगा.

हर उम्र और स्किन टोन पर जंचता है ये प्रिंट, कैजुअल से लेकर फॉर्मल हर मौके के लिए है बेस्ट

Source:- https://www.jagran.com

वर्ष 1960 के मध्य में यूएस में टाई और डाई का ट्रेंड चला था। यह हिप्पी फैशन था। उस दौर में हिप्पी वियतनाम युद्ध का विरोध करते थे। इसके लिए उन्होंने अपने आउटफिट्स को विरोध के प्रतीक स्वरूप चुना। वे वाइब्रेंट कलर्स और डिजाइंस की पोशाक पहनते थे, जिन्हें टाई-डाई कहा जाता था। हालांकि इससे पहले भी वेस्टर्न फैशन में बाटिक कला मौजूद थी लेकिन 1970 से 1990 के बीच टाई-डाई फैशन उभरा। कभी संगीतकारों के ग्रुप्स ने इसे पहनावा बनाया तो कभी डिस्को युग में इसका ट्रेंड छाया रहा।

Video Viral: मुहर्रम जुलूस में पिस्तौल लहरा रहा था युवक, देखते ही पुलिस के उड़े होश

Source:- https://www.jagran.com

गोपालगंज, जेएनएन। मुहर्रम (Muharram) को लेकर गोपालगंज में ताजिया जुलूस निकाला गया। जिले के जंगलिया चौक पर जुलूस में शामिल युवकों के द्वारा लाठी डंडो और तलवार के साथ प्रदर्शन किया गया। इस दौरान जुलूस में शामिल एक युवक देसी पिस्तौल भी लहराता दिखा, जिसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस और प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। इस वायरल वीडियो की जांच की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी जिले के चाहे महावीरी अखाडा हो या फिर मुहर्रम (Muharram) का जुलूस. यहां खुलेआम हथियारों का प्रदर्शन करना आम बात हो गयी है। इससे पहले सोमवार को ही जिले के कुचायकोट के सासामुसा में महावीरी मेले में आर्केस्ट्रा (Orchestra) के दौरान एक युवक ने मंच पर चढ़ कर खुलेआम रायफल (Rifle) लहराया गया था। इसका वीडियो भी वायरल हुआ था।

वीडियो कॉल पर बात करते-करते प्रेमिका को दिखाया LIVE SUICIDE, लड़की हुई बेहोश

Source:- https://www.jagran.com

सुपौल, जेएनएन। प्रेमिका से वीडियो कॉल करते-करते एक प्रेमी गले में फंदा लगा झूल गया, जिससे तत्काल उसकी मौत हो गई। मृतक युवक के रूममेट व मकान मालिक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के मोबाइल पर आये मिस्डकॉल पर बात करने के बाद रिसीव करने वाली लड़की ने स्वयं को उसकी प्रेमिका बताया है व प्रेमप्रसंग में आत्महत्या की बात भी स्वीकारी है। घटना की सूचना मिलते ही रतनपुरा से पहुंचे परिजनों ने भी इसे प्रेम में आत्महत्या बताया है। पुलिस ने मामले का यूडी केस दर्ज किया है।

क्यों पैपराजी को देखकर चेहरा छिपाती है अक्षय कुमार की बेटी, एक्टर ने बताई वजह

Source:- https://aajtak.intoday.in

स्टार किड्स को मिलने वाली पॉपुलैरिटी एक तरफ जहां उनके करियर के लिए अच्छी होती है, वहीं उनकी पर्सनल लाइफ के लिए हमेशा ही खतरनाक. खासतौर से तब जब स्टार्स के छोटे-छोटे बच्चे पैपराजी की वजह से हर वक्त कैमरे की नजर में रहते हैं. इस बारे में हाल ही में हिंदुस्तान टाइम्स को दिए इंटरव्यू में अक्षय कुमार ने बताया.

अक्षय ने बताया कि ‘मेरी 6 साल की बेटी ने एक दिन हमारे फैमिली डिनर पर आने से साफ इंकार कर दिया था. इसकी वजह थे पैपराजी.’ अक्षय ने बताया कि ये बात मेरे दिल को बहुत चुभ गई. मेरी बेटी को कैमरे की फ्लैश लाइट पसंद नहीं है. इस वजह से उसने डिनर पर आने से मना कर दिया. अक्षय ने कहा, बेटी ही नहीं बेटे आरव ने भी डिनर पर आने से मना कर दिया क्योंकि वो अपनी ट्रेनिंग पूरी करके आया था. वो नहीं चाहता था कि ऐसे में वो हमारे साथ आए और तस्वीरें देखकर लोग इंस्टाग्राम पर बोलें कि वो बहुत थका हुआ लग रहा था.

चालान से बचने के लिए निकाला ऐसा तरीका, पुलिस भी देखकर खुश

Source:- https://aajtak.intoday.in

नए ट्रैफिक नियमों के लागू होने के बाद पूरे देश भर में चालान को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. कुछ लोग इन नियमों का विरोध भी कर रहे हैं तो बहुत लोग इसे सही बता रहे हैं. इसी बीच गुजरात के वडोदरा में एक व्यक्ति ने चालान से बचने का अनूठा तरीका निकाला है.अपने दो पहिया वाहन से चलने वाले राम शाह ने अपने हेलमेट पर ही गाड़ी की आरसी बुक, बीमा की स्लिप, ड्राइविंग लाइसेंस सहित सभी जरूरी कागजात चिपका लिए हैं.वडोदरा के राम शाह ने चालान से बचने ऐसा  आइडिया निकाला है जिसे देखकर ट्रैफिक पुलिस भी खुश हो रही है.

कश्मीर: सीमा पर चुन-चुनकर ढेर किए गए घुसपैठिए, सेना ने जारी किया वीडियो

Source:- https://aajtak.intoday.in

पाकिस्तान लगातार भारत में घुसपैठ और आतंकी हमला करने की फिराक में है. पाकिस्तान की तरफ से अगस्त के पहले सप्ताह में घुसपैठ करने की कोशिश की गई थी. पाकिस्तानी सेना बैट एक्शन के जरिए घुसपैठियों को भारत भेजने की कोशिश कर रही थी, लेकिन भारतीय सेना ने इस आतंकी घुसपैठ को नाकाम कर दिया था और 4 से 5 आतंकियों को मार गिराया था. इस घटना का एक वीडियो भारतीय सेना ने जारी किया है.

बता दें अगस्त के पहले सप्ताह में पाकिस्तानी बैट (बॉर्डर ऐक्शन टीम) ने जम्मू-कश्मीर के केरन सेक्टर में LoC से घुसपैठ कराने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया था. सेना ने 4 से 5 आतंकियों को मार गिराया था.

स्टेज पर बुलाकर अध‍िकारी का किया अपमान, फांसी लगाकर कर ली खुदकुशी

Source:- https://aajtak.intoday.in

लखीमपुर खीरी जिले में एक ग्राम विकास अधिकारी ने भारतीय क‍िसान यून‍ियन नेता व 2 ग्राम प्रधानों के दबाव व उत्पीड़न के चलते अपने ही घर में कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मऊ जिले का रहने वाला त्रिवेंद्र कुमार लखीमपुर खीरी जिले के कुम्भी गांव में ग्राम विकास अधिकारी के पद पर तैनात था.

एक हजार से अधिक पारा शिक्षकों ने दी गिरफ्तारी

Source: https://www.jagran.com

संवाद सहयोगी, मेदिनीनगर: पारा शिक्षकों के लिए नियमावली बनाने में सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के तत्वावधान में गुरुवार को जिले के पारा शिक्षकों ने शहर में प्रदर्शन किया है। बाद में सभी पारा शिक्षक जुलूस के रूप में बैरिया स्थित सदर थाना पहुंचकर अपनी गिरफ्तारी दी। इस दौरान लगभग एक हजार से अधिक पारा शिक्षकों द्वारा गिरफ्तारी दिये जाने की सूचना है। बताया गया कि राज्य के सभी 65 हजार से पारा शिक्षक अपनी सेवा स्थायीकरण व वेतनमान निर्धारण की मांग को लेकर विगत 17 वर्षों से आंदोलनरत हैं। राज्य सरकार ने विगत आंदोलन के दौरान ने एकीकृत पारा शिक्षक संघर्ष मोर्चा के साथ समझौता किया था। इसमें तीन माह के अंदर नियमावली बनाने का भरोसा दिया गया था। बावजूद इसके आठ माह गुजरने के बाद भी नियमावली का निर्माण नहीं किया गया है। यह सरासर पारा शिक्षकों के साथ ना इंसाफी है। सरकार की वादा खिलाफी से सभी पारा शिक्षक आक्रोशित है। जुलूस में शामिल पारा शिक्षक राज्य सरकार के विरूद्ध नारेबाजी लगाते हुए चल रहे थे। इनका कहना था कि सरकार अब भी अगर संघ के मांगों पर सकारात्मक पहल नहीं करती है तो पारा शिक्षक वृहद आन्दोलन शुरू करेंगे। इसकी सारी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी। मौके पर मोर्चा के राज्य प्रतिनिधि प्रदुम्न कुमार सिंह, जिला प्रतिनिधि ऋषिकांत पांडेय, मनोज कुमार सिंह, उपेन्द्र पाठक, मिथलेश उपाध्याय, अनुज कुमार दुबे, राजू रंजन शुक्ला एवं साहिब सिंह समेत बड़ी संख्या में पारा शिक्षक उपस्थित थे।