Source:- https://www.jagran.com

बीसीसीएल की विक्ट्री खदान में डोली से गिरकर सोमवार को पंप खलासी अरुण दास की मृत्यु हो गई। वह कोयला मजदूरों के साथ डोली पर सवार होकर 300 फुट गहरी खदान से ऊपर आ रहा था। अचानक डोली से गिर पड़ा। इस घटना के बाद डोली से खदान के अंदर काम करने आने और जाने वाले मजदूर दहशत में हैं। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

अरुण सोमवार को ड्यूटी पर आया था। डोली से काम करने खदान में गया। लगभग एक बजे वह काम समाप्त कर डोली से ऊपर आ रहा था। इसी दौरान वह डोली से गिर गया। हालांकि दबी जुबान कुछ मजदूरों का कहना है कि उसने डोली से खदान के अंदर छलांग लगा दी।जबिक कोलियरी प्रबंधन का कहना है कि अरुण की मौत खदान में गिरने से हुई है।

घटना की सूचना पाकर कोलियरी के कई अधिकारी व कर्मी खदान के पास पहुंचे। अरुण के शव को खदान से बाहर निकाला गया। यूनियन के नेता भी मौके पर जुट गए हैं। यूनियन के प्रतिनिधि घटना को प्रबंधन की लापरवाही बता रहे हैं।

Leave a comment